Delhi Police Pawri Tweet Viral : ये हम हैं, ये हुक्के हैं, और अब पावरी नहीं हो रही | वनइंडिया हिंदी

2021-03-08 56

After sealing the illegal bar, the Delhi Police made a tweet, which went viral on sight. In fact, in the West Delhi area, the Delhi Police raided the illegalbar run on the information of the informer and seized huge amount of and intoxicants. After this, posting the pictures of the action on Twitter, Delhi Police wrote, "This is us ... these are ... and now we are not getting the power."

अवैध रुप से चलाए जा रहे हुक्का बार को सीज करने के बाद दिल्ली पुलिस ने एक ट्वीट किया जो देखते ही देखते वायरल हो गया. दरअसल, वेस्ट दिल्ली इलाके में दिल्ली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अवैध तौर पर चलाए जा रहे हुक्का बार पर छापा मारकर भारी मात्रा में हुक्का और नशे का सामान सीज किया. इसके बाद कार्रवाई की तस्वीरें ट्विटर पर पोस्ट करते हुए दिल्ली पुलिस ने लिखा,ये हम हैं..ये हुक्के हैं..और अब पावरी नहीं हो रही है."

#DelhiPolice #PawriTweetViral #HookahBar

Videos similaires